23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नियोजन मेला में 345 अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्टेड

नियोजन मेला में 24 कंपनियों लगाया था स्टाॅल

-32 प्रतिनिधि, अररिया जिला नियोजनालय कार्यालय द्वारा शुक्रवार को आइटीआइ कॉलेज फारबिसगंज में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन अपर समाहर्ता राजमोहन झा, अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज रंजीत कुमार रंजन, जिला नियोजन पदाधिकारी मो आकिफ वक्कास, श्रम अधीक्षक अमित कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नितेश कुमार पाठक, आइटीआइ के प्राचार्य राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमर ज्योति, श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी फारबिसगंज अमर कुमार राय व डीआरसीसी प्रबंधक गजेंद्र कुमार मौजूद थे. नियोजन मेला में कुल 24 कंपनियों द्वारा अपना स्टॉल लगाया गया था. इसमें विभिन्न पदों के लिए 1084 बायोडाटा प्राप्त हुए. इसमें 345 आवेदकों को अगले चरण हेतु शॉर्टलिस्ट किया गया है. विभागीय स्टॉल के माध्यम से कुल 211 आवेदकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जरूरी मार्गदर्शन दिया गया. कार्यक्रम की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन द जिला नियोजन पदाधिकारी मो आकिफ वक्कास ने किया. मेला के सफल आयोजन में जिला कौशल प्रबंधक रविशंकर कुमार, मोहन प्रसाद साह, पिंकी कुमारी, राजू कुमार मंडल, मुकेश कुमार मंडल व साईमा फिरदौस ने सराहनीय योगदान दिया.

……

शारीरिक दक्षता परीक्षा के छठे दिन 146 अभ्यर्थी हुए सफल

अररिया. गृह रक्षक के रिक्त पदों पर नामांकन को लेकर जारी शारीरिक दक्षता परीक्षा के छठे दिन निर्धारित 1400 में से 01 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. इसमें 147 अभ्यर्थी सफल रहे. एक अभ्यर्थी ऊंचाई माप में असफल रहे शेष सभी अभ्यर्थी ऊंचाई, सीना माप, ऊंची कूद, लंबी कूद व गोला फेंक परीक्षा में सफल रहे. चिकित्सकीय परीक्षण में भी सभी 146 अभ्यर्थी फीट घोषित किये गये. बिहार गृह रक्षा वाहिनी वरीय जिला समादेष्टा अनिल कुमार वर्मा ने स्वच्छ व कदाचार मुक्त माहौल में छठे दिन की परीक्षा संपन्न होने पर संतोष जाहिर की.

——-

30 जून तक जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास के लिए कर सकते हैं आवेदन

अररिया. पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कुल 47 रिक्त सीटों के विरुद्ध नामांकन के लिये आवेदन की तिथि घोषित की गयी है. घोषित तिथि के मुताबिक योग्य अभ्यर्थी छात्रावास में नामांकन के लिये आगामी 01 से 30 जून तक आवेदन कर सकेंगे. प्रत्येक कार्य दिवस में जिला पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय में आवेदन जमा किया जा सकेगा. छात्रावास में नामांकन के लिये आवेदक पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग का छात्र होना चाहिये. अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र का आवेदन नहीं प्राप्त होने पर पिछड़ा वर्ग के छात्रों का चयन किया जायेगा. जिले के किसी सरकारी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में नामांकित मैट्रिक पास छात्रों को नामांकन में तरजीह मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel