60 वर्षीय अब्दुल के बच्चे की मां बनने वाली थी युवती
फोटो:33- प्रतिनिधि, अररिया अररिया नगर थाना पुलिस ने मक्का खेत में हुई एक युवती की हत्या मामले का 60 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. अररिया एसपी ने बताया कि 24 अप्रैल की संध्या में अररिया के पास मक्का के खेत में एक युवती का शव मिला था. हत्यारे ने मृतका का मोबाइल भी गायब कर दिया था जिससे सबूत मिटाया जा सके. इस घटना के संबंध में 25 अप्रैल को अररिया नगर थाना में कांड संख्या 179/25 दर्ज किया गया, जिसमें भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज हुआ. मामले के त्वरित उद्भेदन के लिए एएसपी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अररिया व डीआइयू की एक विशेष टीम गठित की गयी. टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 60 वर्षीय अब्दुल अहद नामक व्यक्ति की पहचान की. हिरासत में लेने के बाद अब्दुल अहद से पूछताछ की गयी, जिसमें उसने अपना अपराध कबूल कर लिया.अब्दुल अहद ने काला सच छिपाने के उद्देश्य से कर दी हत्या
आरोपित ने बताया कि उसका मृतका के साथ अवैध संबंध था और मृतका गर्भवती थी. वह बार-बार पैसे की मांग कर रही थी, जिससे परेशान होकर व भेद खुलने के डर से उसने 24 अप्रैल की संध्या मृतका को मक्का के खेत में बुलाया व गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी, सबूत छिपाने के लिए उसने मृतका का मोबाइल खेत में छुपा दिया था. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मोबाइल बरामद कर लिया व उसे गिरफ्तार कर लिया. हत्या आरोपी अब्दुल अहद ने बताया कि तीन से चार महीने से उक्त युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच वह गर्भवती हो गयी. जब युवती के द्वारा यह बात बतायी गयी तो उनके द्वारा निकाह करने को कहा गया, तो उसने मना कर दिया व उनसे छह हजार रुपये की मांग करने लगी, पैसा नहीं देने पर युवती ने गर्भवती करने की बात लोगों को बता देने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है