24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड में धनराेपनी 90 प्रतिशत पूर्ण

आधुनिक खेती से जुड़कर कर सकते हैं तरक्की

अब मोटे अनाज की खेती पर जोर देने की अपील भरगामा. प्रखंड क्षेत्र में इस वर्ष धान की बुआई लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है. हाल के दिनों में हुई समुचित बारिश के कारण खेतों में तेजी से काम हुआ है व किसानों के चेहरे पर संतोष का भाव देखा जा रहा है. इसी के साथ उर्वरकों की आपूर्ति को लेकर प्रशासन भी सतर्क है. किसानों को उचित मूल्य पर बिना किसी कठिनाई के खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न उर्वरक दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है. जिला स्तर पर निगरानी कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जहां से पूरे वितरण प्रणाली पर निगरानी रखी जा रही है. किसान किसी भी प्रकार की खाद संबंधित समस्या या शिकायत के लिए राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 0612-2233555 व व्हाट्सएप नंबर 7766085888 पर संपर्क कर सकते हैं. प्रशासन व कृषि विभाग की ओर से किसानों से अपील की गई है कि धान के साथ-साथ मोटे अनाज जैसे बाजरा, कोदो की खेती की ओर भी ध्यान दें. ये फसलें पोषण के साथ-साथ कम पानी में भी अच्छी उपज देती हैं व जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने में मददगार हैं. प्रशिक्षु कृषि पदाधिकारी आलोक प्रकाश ने बताया कि मोटे अनाज व बाजरा का बीज विभाग की ओर से निःशुल्क या अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही उन्होंने किसानों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने के लिए बिहार सरकार द्वारा विकसित बिहार कृषि ऐप की जानकारी दी. यह एप किसानों को सरकारी योजनाओं में आवेदन, फसल प्रबंधन, तकनीकी सलाह, बाजार भाव की जानकारी व अनुदान की स्थिति जैसी कई सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर प्रदान करता है. किसानों से आग्रह किया गया है कि वे इस ऐप का लाभ लें व डिजिटल खेती की दिशा में आगे बढें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel