हादसे के बाद परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस कर रही मामले की जांच फोटो :- फाइल फोटो. प्रतिनिधि, अररिया अररिया जिले के बांसवाड़ी वार्ड संख्या 09 में मक्का के खेत में एक युवती की हत्या कर दी गयी जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृत युवती रेहाना (19 वर्ष) पिता अबु बकर है. इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटना को लेकर रेहाना के चचेरे भाई मोहम्मद अकमल ने बताया कि रेहाना पशुओं के लिए चारा लाने खेत गयी थी. जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान मक्का के खेत में उसका शव देखा गया. शव को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि हत्यारों ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी है. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है व मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. …..प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अंजनी कुमार, एसपी अररिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है