23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुल निर्माण में अनियमितता का आराेप

कार्य में धांधली को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर दक्षिण-उत्तर पंचायत में निर्माणाधीन बाल्की डोभा पुल को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश रविवार को फूट पड़ा. पुल निर्माण में धांधली व घटिया सामग्री के प्रयोग को लेकर ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया.प्रदर्शन में क्षेत्र के बुजुर्गों, महिलाओं व युवाओं की बड़ी भागीदारी देखने को मिली. इस जन-आंदोलन का नेतृत्व कर रहे युवा नेता जेडी यादव ने पुल निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि पुल निर्माण में इस्तेमाल हो रही सामग्री मानक के अनुरूप नहीं है. आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा पुल निर्माण की उच्चस्तरीय तकनीकी जांच कराई जाये. दोषी ठेकेदार व संबंधित विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाये. ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य ठप कर देने से रघुनाथपुर, सिरसिया, शेखपुरा सहित कई गांवों का भरगामा प्रखंड मुख्यालय व अनुमंडल से सीधा संपर्क टूट चुका है. ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन पर होगी. इस मौके पर राणा यादव, रामविलास यादव, सतीश कुमार, रौशन ठाकुर, बबलू, सुबोध, पवन, सोनू, जगदीश यादव, शिवनारायण यादव, सुदेश यादव, ललन यादव, तीरथ शर्मा, बिकन शर्मा, मोहन शर्मा व अनिल शर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel