24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क यातायात में अररिया सबसे अव्वल: सांसद

एनडीए के कार्यकाल में विकास धरातल पर दिखता है

भरगामा में 43 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का सांसद ने किया शिलान्यास

अररिया. भरगामा प्रखंड में 43 करोड़ की लागत से बनने वाली 10 ग्रामीण सड़कों का सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने शिलान्यास किया है. जिले के भरगामा प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 43 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 10 नई सड़कों का शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह, स्थानीय विधायक जयप्रकाश यादव, रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. शिलान्यास के दौरान लोगों में भारी उत्साह देखा गया. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क व आधारभूत संरचनाओं का विकास किसी भी क्षेत्र की प्रगति का आधार होता है. उन्होंने कहा कि भरगामा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षों से लंबित सड़क परियोजनाओं को अब धरातल पर उतारा जा रहा है. इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से न केवल आवागमन सुगम होगा. बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी. सांसद ने यह भी दावा किया कि सड़क यातायात के क्षेत्र में अररिया जिला अब तेजी से अग्रणी जिलों की कतार में शामिल हो रहा है. उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में विकास धरातल पर स्पष्ट रूप से नजर आता है. चाहे वह सड़क निर्माण हो, बिजली, शिक्षा या स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो. वहीं कार्यक्रम में स्थानीय विधायक ने भी कहा कि सरकार की प्राथमिकता गांव-गांव तक सड़क, बिजली व पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना है. उन्होंने बताया कि इन सड़कों के निर्माण से हजारों की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा. इस मौके पर भरगामा प्रखंड के कई पंचायत प्रतिनिधि, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय झा, जिला भाजपा महामंत्री कृष्ण कुमार सेनानी, आकाश राज, जदयू के कार्यकर्ता, अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे. सभी ने इस पहल का स्वागत करते हुए सरकार के प्रयासों की सराहना की.

इन सड़कों के निर्माण से आवागमन, व्यापार, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी सुलभ

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि गांवों की कनेक्टिविटी से ही विकास की गति तेज होती है. एनडीए सरकार में विकास अब फाइलों तक सीमित नहीं, बल्कि गांव-गांव में दिखता है. 43 करोड़ की इस राशि से भरगामा प्रखंड अंतर्गत सुकेला मोड़ से खजुरी होते हुए हरिपुर कला जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण व निर्माण, पीडब्ल्यूडी रोड से चौहान टोला पैकपार तक, पीडब्ल्यूडी रोड से कुजरा टोला तक, हसनपुर से आदिवासी टोला, पीडब्ल्यूडी रोड से सोनापुर, अकेला मोड़ से हरूआ टोला, सरपंच टोला से हिंगुआ गोद ईस्ट टोला, जयनगर से राम टोला, नया भरगामा से रतनपट्टी व मवेशी हाट से नंदग्राम तक की इन सभी सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा. इन सभी सड़कों के बनने से भरगामा प्रखंड के सुदूर गांवों की मुख्य सड़कों से कनेक्टिविटी बेहतर होगी. जिससे आवागमन, व्यापार, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel