Araria: अररिया जिले के स्वतंत्रता सेनानी भृगु नाथ शर्मा ने 104 वर्ष की आयु में आईजीएमस पटना में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर सुनते ही उनके पैतृक गांव बघुआ सहित पूरे जिले भर में शोक की लहर दौड़ गई. स्वर्गीय शर्मा पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके स्वास्थ्य में गिरावट आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा उनके घर में डॉक्टरों की एक टीम भेजी गई थी.
देर रात ली अंतिम सांस
जांच के बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें उपचार हेतु उपचार हेतु फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल से उन्हें डीएमसीएच भेजा गया लेकिन वहां भी उनके स्वास्थ्य में सुधार ना होने के बाद उन्हें आईजीएमस पटना ले जाया गया. पटना एजीएमएस में ही इलाज के दौरान सोमवार की रात्रि 10:45 मिनट में उन्होंने अंतिम सांस ली.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
भृगु नाथ शर्मा को पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी दो बार राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित कर चुके है. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ने किशनगंज बुलाकर उनसे आशीर्वाद लिया था और उन्हें सम्मानित भी किया था. मंगलवार को अररिया जिलाधिकारी उनके गांव जाकर उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करेंगे, जिसके बाद उनका दाह संस्कार उनके गांव बघुआ में ही राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 18 जिलों में 9 और 10 अप्रैल को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट