24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्तमान में सबसे खराब स्थिति मजदूरों की: देवेंद्र

मजदूरोंको संगठित होने की जरूरत

खेतिहर मजदूर यूनियन ने किया कन्वेनर कमेटी का गठन अररिया. बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन अररिया का जिला कन्वेंशन साथी चंद्रशेखर पासवान, नाहीद खातून की संयुक्त अध्यक्षता में पेंशनर समाज भवन कचहरी परिसर अररिया में हुई. कन्वेंशन में सर्वप्रथम शोक प्रस्ताव पर एक मिनट का मौन रख कर दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. कन्वेंशन में मुख्य अतिथि यूनियन के बिहार राज्य अध्यक्ष कॉमरेड देवेंद्र चौरसिया ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार व देश में सबसे ज्यादा दयनीय स्थिति खेती व मजदूरों की है. बिहार में लगभग 08 करोड़ लोगों की संख्या खेतिहर मजदूरों की है, जिसमें सामाजिक या सरकारी स्तर पर कोई सामाजिक सुरक्षा का गारंटी नहीं है. रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के अंतर्गत कानून भी आया. लेकिन विगत 11 वर्षों से केंद्र सरकार व सूबे की सरकार उक्त कानून को बर्बाद करते हुए भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा दिया. उन्होंने कहा कि आज समय है कि खेतिहर मजदूरों को संगठित होकर अपने अधिकार के लिए जनांदोलन करने की जरूरत है. कन्वेंशन में सीपीएम जिला सचिव कॉमरेड राम विनय राय ने कहा कि आज जो केंद्र सरकार द्वारा निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य कराया जा रहा है. सबसे ज्यादा खेत-मजदूर प्रभावित है. वे अपने सभी काम छोड़कर अपने लिए कागज बनाने में परेशान हैं. जिसे निर्वाचन आयोग द्वारा सभी से मांगी जा रही है. उन्होंने कहा कि विगत 20 वर्षों से सूबे की सरकार किसी न किसी बहाने से सत्ता में बनी हुई है. रोजगार पर संकट आ गया है. शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में हालात गंभीर है. भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. रोजगार के लिए लोग अपने मां बाप, पत्नी बच्चे को छोड़कर अपने रोजी-रोटी कमाने के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है. अररिया जिला में खेतिहर मजदूरों को संगठित कर जनांदोलन चलाने के लिए कन्वेंशन में 21 सदस्यीय कन्वेनर कमेटी का गठन किया गया. वहीं मौजूद अजीत पासवान, अजय राम, रतन सिंह, लड्डू मेहतर, ज्ञान देव पासवान, नकुल पासवान, नारायण ऋषिदेव, धनाय ऋषिदेव, अंजरी खातुन, सलीम खान, राजकिशोर मांझी, धर्मनाथ मंडल, मो जमाल, आजाद अंसारी, जुगेश शर्मा, उर्मिला देवी, रामजी पासवान द्वारा कन्वेंशन में सर्वसम्मति से अररिया जिला के खेतिहर मजदूर यूनियन कन्वेनर के साथी अजीत पासवान को चुना गया. वहीं सह संयोजक नकुल पासवान व ज्ञानदेव पासवान निर्वाचित हुए. बताया गया कि आगामी 09 अगस्त को क्रांति दिवस पर आयोजित जिलास्तरीय प्रदर्शन करने के लिए गत 22 जुलाई से 05 अगस्त तक सभी प्रखंड पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel