प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजगंज फतेहपुर सड़क मार्ग में नाथपुर के समीप ऑटो पलटने से महिला की मौत हो गयी वहीं सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. मृतक महिला नाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 02 निवासी 70 वर्षीय गिरिजा देवी पति रामदेव उरांव बतायी जा रही है. जानकारी अनुसार महिला ऑटो पर चढ़कर अपने घर से नरपतगंज बाजार जा रही थी. इसी बीच नाथपुर के समीप यात्रियों से भारी ऑटो पलट गयी. हालांकि मामले में किसी पक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नरपतगंज थाना में आवेदन नहीं दिया गया है. मामले में ग्रामीण स्तर पर पंचायती कर सुलहनामा करने का बात सामने आ रही है. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मामले में थाना को सूचना नहीं दिया गया है ना हीं किसी प्रकार का आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है