24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपने काम के प्रति जिम्मेदार रहें : एसपी

एसपी ने किया नगर थाना का निरीक्षण

-17- प्रतिनिधि, अररिया एसपी अंजनी कुमार ने शुक्रवार को नगर थाना का पहली बार औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में नगर थानाध्यक्ष सहित सअनि, पुअनि मौजूद थे. निरीक्षण से पूर्व नगर थाना पुलिस ने एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद एसपी ने ओडी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों की जानकारी ली व विशेष निर्देश दिये. वहीं नगर थानाध्यक्ष कक्ष में सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह की उपस्थिति में बारी बारी से कांड प्रगति की जानकारी ली. अनुसंधान इकाई के आइओ को दिशा निर्देश दिये. एसपी ने निरीक्षण के दौरान नगर थाना पुलिस को अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार रहने को कहा. एसपी ने नगर थाना पुलिस को शहर में गश्ती में तेजी लाने की हिदायत दी. रात्रि गश्ती में सभी चौक-चौराहों पर ड्यूटी के दौरान गश्ती वाहन में शामिल पुलिस को सतर्कता बरतने की बातें कही. सड़क पर देर रात्रि आवाजाही कर रहे ऑटो, टोटो, चार पहिया वाहन, बाइक, सहित पिकअप वाहन व ट्रक को विशेष तौर पर जांच करने के निर्देश दिये. एसपी ने नगर थानाध्यक्ष को गश्ती में शिथिलता बरतने पर कार्रवाई की बातें कही. इधर खबर लिखे जाने तक एसपी अंजनी कुमार द्वारा थाना से संबंधित निरीक्षण देर संध्या तक जारी रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel