फारबिसगंज. स्थानीय साहित्यिक संस्था इंद्रधनुष साहित्य परिषद ने बाल साहित्यकार हेमंत यादव की अध्यक्षता व विनोद कुमार तिवारी के संचालन में गुरुवार को शहर के प्रोफेसर कॉलोनी के समीप स्थित पीडब्ल्यूडी परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर हिंदी साहित्य के दो महान विभूति गोस्वामी तुलसीदास व उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती एक साथ समारोहपूर्वक मनायी. सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित हुए संस्था से जुड़े साहित्यकारों, कवियों, साहित्य प्रेमियों व गणमान्य लोगों ने दोनों महान विभूति की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत बीईओ प्रमोद कुमार झा उपस्थित थे. इस मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद मंडल, पूर्व प्राचार्य हरिशंकर झा, हिंदी सेवी अरविंद ठाकुर, सुनील दास, मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार झा और सभा अध्यक्ष हेमंत यादव ने तुलसीदास व प्रेमचंद के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. इस मौके पर मुख्य रूप से शिवनारायण चौधरी, पुरुषोत्तम प्रसाद चौधरी, रावनेश्वर प्रसाद, शिवराम साह, पलक धारी मंडल, शिव शंकर तिवारी, सच्चिदानंद सिंह, सीताराम बिहारी सहित अनेक साहित्य प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है