46- प्रतिनिधि, फारबिसगंज
मानव एकता दिवस के अवसर पर फारबिसगंज कॉलेज के समीप अवस्थित संत निरंकारी मंडल के स्थानीय सत्संग भवन में गुरुवार को संत निरंकारी चेरिटेबुल फाउंडेशन दिल्ली शाखा के फारबिसगंज इकाई के द्वारा एक दिवसीय रक्तादान शिविर का आयोजन किया गया. उदघाटन समारोह से पूर्व महात्मा कमल किशोर सिंह ने मुख्य व विशिष्ट अतिथियों को बुके भेंट कर स्वागत किया. एसडीओ शैलजा पांडेय ने कहा कि संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के स्थानीय शाखा के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा जाना एक सराहनीय कदम है. प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश पासवान ने भी रक्तदान के कार्य की सराहना की. इस मौके पर सेवा दल क्षेत्रीय संचालक बरौनी सचिदानंद समदर्शी व महात्मा कमल किशोर सिंह ने निरंकारी मिशन पर प्रकाश डाला. आयोजित रक्तदान शिविर में अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष भगत, सदर अस्पताल के ब्लड बैंक इंचार्ज बादल कुमार, एलटी मो इस्माईल, काउंसेलर नितेश कुमार, ईएमटी सुनील कुमार, परमेश कुमार, मो सरफराज, मदन लाल यादव सहित अन्य स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए आये लोगों की जांच व उनके रक्त को संग्रह करने में सक्रिय हो कर लगे रहे. जबकि रक्तदान शिविर के सफलता बनाने में मुख्य रूप से आशीष केसरी, मनोज कुमार, अखिलेश जी, रविशंकर कुमार, रघुवीर प्रसाद, राजा सिंह, सदानंद, महेंद्र कुमार, साकेत कुमार, चंदन कुमार, मंजू कुमारी, तृप्ति सहित अन्य सक्रिय हो कर लगे रहें.——–
भाकपा व माकपा की बैठक में लिए निर्णय
:47-प्रतिनिधि, अररिया
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम जिला कमेटी अररिया का जीबी बैठक साथी विजय जी के अध्यक्षता में गुरुवार को पार्टी जिला कार्यालय अररिया महाविद्यालय स्टेडियम रोड अंबेडकर कॉलोनी में हुई. बैठक में सर्व प्रथम शोक प्रस्ताव आया एक मिनट का श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. पार्टी जिला सचिव कामरेड राम विनय राय के द्वारा बैठक में 11 सुत्री एजेंडा लाया गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया. बैठक में जिला सचिव द्वारा विगत दिनों हुए पार्टी का कार्य पर अपने प्रतिवेदन दिया गया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया व विगत दिनों हुए पार्टी का कार्य प्रतिवेदन पर साथियों ने खुशी जाहिर करते हुए जिला कमेटी की प्रशंसा की. पार्टी का जिला में नवीकरण व सदस्यता इस वर्ष का अंतिम चरण में है. पटना में आयोजित महागठबंधन की बैठक व पार्टी की जीबी बैठक में अररिया जिला से सभी प्रमुख साथियों को भाग लेने का निर्णय लिया गया. 20 मई को अखिल भारतीय श्रमिक संगठन द्वारा अखिल भारतीय आम हड़ताल के समर्थन में जिले के सभी क्षेत्रों से मजदूर किसान को व्यापक गोलबंदी कर आम हड़ताल को अररिया जिला में सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में चंद्रशेखर पासवान, हरिलाल सिंह, नाहिदा खातुन, शराफत, मो जमाल साहब, सावो खातुन, रोहित कुमार विश्वास, विंदेश्वरी यादव, योगानंद ततमा, नवल किशोर मंडल, अजीत कुमार, फुल बानो, पवन रिषिदेव, ज्ञानदेव पासवान, हलिमा खातून, शंभु कुमार झा, आबिद मस्तान, मो अब्दुल कलाम, राजू ऋषिदेव, प्रमोद सिंह यादव व अन्य साथियों ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है