-55प्रतिनिधि, नरपतगंज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित दो दिवसीय बूथ लेवल ऑफिसर्स की ट्रेनिंग नयी दिल्ली के आइआइआइडीइएम में 30 अप्रैल से 01 मई 2025 तक आयोजित किया गया. जिसमें अररिया जिले से प्रत्येक विधानसभा के एक-एक बूथ लेवल ऑफिसर नरपतगंज से मनोज कुमार भारती, फारबिसगंज से दिवाकर चौरसिया ,अररिया से मो अरशद ताज, रानीगंज से मो रेजानूर, सिकटी से राजेंद्र कुमार, व जोकीहाट से मो आसिफ शामिल हुये. प्रशिक्षण के बाद नरपतगंज के शिक्षक मनोज कुमार भारती सहित अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया. वहीं जानकारी मिलते ही नरपतगंज के शिक्षक शिक्षिकाएं ने हर्ष प्रकट किया. इस प्रशिक्षण में मुख्य चुनाव आयुक्त के द्वारा बीएलओ को त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया गया. ऐसा पहली बार हुआ है की निर्वाचन के सबसे छोटा अंग बीएलओ को इस तरह का प्रशिक्षण देश की राजधानी में दिया गया है. प्रशिक्षण के सम्पन्न पर सभी सफल बीएलओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. जानकारी मिलते ही नरपतगंज के शिक्षकों ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है