-9- a प्रतिनिधि, परवाहा सोमवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय गीतवास में मशाल खेल प्रतियोगिता में सफल बच्चों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र वितरण किया. प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मौजूद बच्चे को खेल प्रभारी पवन कुमार पासवान, प्रधानाध्यापक इंदु भूषण मंडल व कार्यक्रम पदाधिकारी रवि रंजन द्वारा खेल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया. बच्चे को खेल को लेकर भी जागरूक किया गया. इस मौके पर मुखिया गनोरी मंडल, पंसस राजेश मंडल, शिक्षक अजय कुमार ,रवि शंकर पासवान ,अनिता कुमारी, भवेश कुमार, रानी कुमारी ,लुबना जेवी ,जयंत ऋतुराज अमर कुमार सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे.———
युवक से मोबाइल व रुपये छीने
कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय स्थित मॉल से काम कर बीते 26 अप्रैल 2025 की संध्या साइकिल से अपना घर कौआकोह जाने के क्रम में चरवाहा विद्यालय व केएन इंटर कॉलेज के बीच सुनसान जगह पर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने चाकू का भय देखकर मोबाइल व 32 सौ रुपये छीन लिये. पीड़ित युवक कौआकोह वार्ड संख्या 03 निवासी विशनदेव यादव पिता शिवन यादव ने कुर्साकांटा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित युवक ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधियों में से एक मनीष कुमार यादव पिता राजेश यादव बखरी निवासी है. दूसरा अपराधी का मुंह ढंका होने के कारण नहीं पहचान सके. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है