Chunmun Jha Encounter: बिहार के अररिया जिले में शुक्रवार देर रात एक बड़ी पुलिस कार्रवाई हुई, जिसमें कुख्यात अपराधी चुनमुन झा मुठभेड़ में मारा गया. यह एनकाउंटर नरपतगंज थाना क्षेत्र के थलहा नहर के पास रात करीब 2:30 बजे हुआ. पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम चुनमुन झा को पकड़ने गई थी, जो लूटपाट की कई घटनाओं में वांटेड था. मुठभेड़ में चुनमुन की मौत हो गई, जबकि छह पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
पुलसी पर कर दी फायरिंग
पुलिस के मुताबिक, चुनमुन झा पलासी गांव का रहने वाला था और उसका असली नाम विनोद झा उर्फ फतन झा था. वह आरा और पूर्णिया के तनिष्क शोरूम लूटकांड सहित कई बड़ी वारदातों में शामिल था. उसे पकड़ने के लिए पुलिस और एसटीएफ की टीम ने थलहा नहर के पास छापेमारी की. इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में चुनमुन झा को गोली लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया.

STF ने सीने में ठोक दी दो गोली, एसपी ने बताई पूरी कहानी
अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह 4:00 बजे चुनमुन झा का एनकाउंटर किया गया. इस एनकाउंटर में एक अपराधी मौके से फरार हो गया. एनकाउंटर नरपतगंज के थाना नहर के पास हुआ था. कुख्यात चुनमुन झा के सीने में दो गोली लगी थी और ढेर हो गया. इस एनकाउंटर में STF के तीन जवान और नरपतगंज थाना प्रभारी विकास कुमार भी जख्मी हो गए.
सभी घायल पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती
मुठभेड़ में घायल होने वाले पुलिसकर्मियों में नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास, एसटीएफ इंस्पेक्टर मोहम्मद मुश्ताक, चालक नागेश, जेसी शहाबुद्दीन अंसारी और दीपक कुमार शामिल हैं. सभी को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए जिले के कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात की गई है. पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है और मामले की तफ्तीश में जुटी है. घटना के बाद अररिया पुलिस और एसटीएफ ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है, ताकि चुनमुन के साथियों को भी पकड़ा जा सके. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
चुनमुन झा की क्राइम कुंडली
चुनमुन झा अररिया जिले के पलासी थाना के ही मजलिसपुर का रहने वाला था. इसके पिता का नाम विनोद झा है. चुनमुन झा पर 2020 में पलासी थाना में शराब बरामदगी का मामला दर्ज था. इसके अलावा जब उसके घर से चोरी का सामान बरामद हुआ तब पलासी थाना में ही उसके खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया. फिर 2021 में उसके खिलाफ अपहरण के बाद हत्या का एक मामला दर्ज हुआ. चुनमुन झा 2023 में फारबिसगंज में सोना दुकान लूट की योजना बनाते समय हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ था. वह पूर्णिया में तनिष्क ज्वेलरी शॉप ज्वेलरी लूट कांड में भी वांटेड था. इसके अलावा पुलिस उसकी तलाश अररिया में एक शख्स की हत्या के मामले में भी कर रही थी.
इसे भी पढ़ें: शिक्षा विभाग का DEO पर बड़ा एक्शन, लापरवाही बरतना पड़ गया महंगा, बिना आदेश कर दिया था ये काम