फारबिसगंज. आगामी 24 अगस्त को शहर में निकलने वाली ऐतिहासिक महावीरी झंडा महोत्सव शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर महंत अर्जुन दुबे व अंगद दुबे की अध्यक्षता में अखाड़ा लाइसेंस धारियों की बैठक सांवलिया कुंज महावीर ठाकुरबाड़ी में आयोजित की गयी. बैठक में बताया गया कि शोभायात्रा में कुल 65 से ज्यादा अखाड़ा शामिल होते हैं. सभी अखाड़ा सांवलिया कुंज महावीर ठाकुरबाड़ी के पीछे रहेंगे. वहीं बैठक के दौरान शहर में लगाये जाने वाले पोस्टर, झंडा के अलावा शोभायात्रा मार्ग की मरम्मत व बिजली के तारों को दुरुस्त करने पर चर्चा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि उक्त समस्याओं को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा. वहीं शोभायात्रा को लेकर साफ-सफाई पर मुख्य पार्षद ने कहा कि ऐतिहासिक महावीरी झंडा को लेकर शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. शोभायात्रा की समाप्ति के उपरांत मंदिर व उसके आसपास नगर परिषद की लाइटिंग का समुचित इंतजाम किया जायेगा. महंत अर्जुन दुबे ने कहा कि इस बार शोभायात्रा संगठित होकर भव्य रूप से निकाली जायेगी. शोभायात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह व्याप्त है. बैठक में नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, गजेंद्र सिंह, रमेश मेहता, अंकुश कुमार यादव, प्रदीप कुमार देव, किशन शर्मा, निरंजन साह, सुमन साह, वार्ड पार्षद गणेश गुप्ता, अवनीश जायसवाल, मोहन सोनी, बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी, विहिप के श्वेताभ मिश्रा, यशवंत शर्मा सहित बड़ी संख्या में अखाड़ा के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है