मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर डीडीसी ने की समीक्षा बैठक कुर्साकांटा. प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य की डीडीसी ने समीक्षा बैठक की. डीडीसी रोजी कुमारी ने पुनरीक्षण कार्य को लेकर बताया कि योग्य मतदाता छूटे न अयोग्य मतदाता मतदाता सूची में रहे न. इसके साथ ही मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर तैनात बीएलओ, सहायक बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक सहित आवेदन अपलोड करने को लेकर प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि प्राप्त आवेदन प्रतिदिन अपलोड हो. ताकि जिला प्रशासन को इसकी अद्यतन जानकारी प्रतिदिन मिल सके. डीडीसी ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में शामिल कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि प्राप्त निर्देश का पालन करते हुए निर्धारित समय अवधि में शत प्रतिशत मतदाता पुनरीक्षण कार्य को पूर्ण किया जाना है. मौके पर बीडीओ नेहा कुमारी, बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र, बीएलओ, सहायक बीएलओ व कार्यपालक सहायक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है