23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी सहयोग से मतदाता सूची पुनरीक्षण को करें पूर्ण

निर्वाचन आयोग के विशेष पर्यवेक्षक ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

अररिया. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को भारत निर्वाचन आयोग के विशेष पर्यवेक्षक भरत खेड़ा की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक की. इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार, सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे. बैठक में निर्वाचन आयोग के विशेष पर्यवेक्षक भरत खेड़ा ने जिले में निर्वाचन सूची के प्रारूप प्रकाशन के उपरांत के बाद की गतिविधियों पर राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की. राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में उनके मंतव्य व सुझाव प्राप्त किया. बैठक में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर जिले में संचालित अब तक की गतिविधियों पर संतोष जाहिर किया. वहीं इसके आगे अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन तक आपसी सहयोग व समर्थन से पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझाव से आयोग को अवगत कराने व पारदर्शी व निष्पक्ष रूप से विशेष पुनरीक्षण कार्य संपन्न कराने का भरोसा राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को दिलाया. इस मौके पर अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रामबाबू कुमार, सदर एसडीओ रवि प्रकाश, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अमर कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel