37-प्रतिनिधि, अररिया बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट जिला शाखा अररिया कार्यालय सदर अस्पताल में महासंघ गोप गुट के अध्यक्ष रविश कुमार यादव की अध्यक्षता में व सचिव दामोदर शर्मा के संचालन में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सर्वसम्मति से मो जाफर रहमानी को अनुमंडल शाखा अररिया का संयोजक मनोनीत किया गया. जिसमें अनुमंडल शाखा फारबिसगंज के सचिव व जिला संयुक्त सचिव सुनील कुमार यादव ने अहम भूमिका निभायी. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अररिया जिला अध्यक्ष मो जाफर रहमानी का चयन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के अररिया अनुमंडल का संयोजक बनने पर शिक्षक संघ के संघीय पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं व बधाई दी है. बधाई देने वालों में अजीत कुमार सिंह, गंगा प्रसाद मुखिया, फिरोज आलम, सना नावेद, कुमार अमित, शमशुल कमर, दिलीप कुमार ठाकुर, जमालुद्दीन, एहतशामुल हसन, प्रकाश विश्वास, शाहनवाज आलम, राजेश कुमार सिंह, मो याहया, तारिक मंसूर, मो शहजामा, जितेंद्र कुमार मंडल, आफताब आलम आदि है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है