नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में लगातार अनियमित बिजली कटौती को लेकर क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं, जबकि मृदौल फीडर में लगातार बिजली कटौती को लेकर नाराज दर्जनों की संख्या में लोगों ने मंगलवार को नरपतगंज पावर हाउस पहुंचकर एसडीओ व जेई को समस्या से अवगत कराते हुए आक्रोश प्रकट किया. ग्रामीणों के द्वारा कनीय विद्युत अभियंता के नाम आवेदन दिया गया है. जिसमें क्षेत्र में लगातार विद्युत कटौती से नाराजगी जाहिर करते हुए अविलंब सुधार करने की बात कही. ग्रामीणों में निशांत झा, अनिल पासवान, सुधीर झा, पप्पू कुमार, विकास मंडल, अमन पाठक, सुनील कुमार सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में बताया कि मृदौल में लगातार कई दिनों से अनियमित बिजली कटौती की जा रही है. जबकि बिजली कटौती से गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल है. मालूम हो कि बिजली के कटौती की समस्या के कारण ही 10 दिनों के अंतराल में प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर व डुमरिया में लोगों के द्वारा घंटे सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन कर चुका है. मामले को लेकर कनीय विद्युत अभियंता राजकुमार ने बताया कि क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या को जल्द सुधार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है