अररिया. अररिया में सिपाही भर्ती परीक्षा समाप्त होने के बाद अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर अपने घर लौट रहे अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखी गयी. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जैसे ही ट्रेन रुकी यात्रियों के बीच चढ़ने-उतरने की होड़ में धक्का-मुक्की की स्थिति बन गयी. हालात इस कदर बेकाबू हुये कि कुछ यात्री लोको पायलट के केबिन में घुसने की कोशिश करते नजर आये. जबकि कई लोग ट्रेन के पीछे रेलवे ट्रैक पर दौड़ते देखे गये. प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरपीएफ जवान कमलजीत ने यात्रियों से धक्का-मुक्की न करने और पटरी पर न दौड़ने की सलाह दी. लेकिन भीड़ के आगे उनकी कोशिशें नाकाफी रहीं. कई अभ्यर्थियों ने बताया कि घंटों इंतजार के बाद भी ट्रेन में चढ़ना मुश्किल हो गया. भीड़ इतनी थी कि आधे से अधिक यात्री प्लेटफॉर्म पर ही रह गये. अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन को भले ही अमृत भारत स्टेशन का दर्जा दिया गया हो, लेकिन यात्रियों ने सुविधाओं की कमी की शिकायत की. कई यात्रियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं था. उमस भरी गर्मी ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है