फारबिसगंज. फारबिसगंज-अररिया लिंक मार्ग पर कटहारा के समीप शनिवार को एक तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से साइकिल सवार 11 वर्षीय एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों में पूर्व डीएस डॉ रेशमा रजा सहित अन्य चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल छात्र को रेफर कर दिया. जानकारी अनुसार गंभीर रूप से घायल स्कूली छात्र का नाम 11 वर्षीय सत्यम कुमार पिता रुद्रानंद पांडेय ढोलबज्ज़ा वार्ड संख्या 03 फारबिसगंज निवासी बताया जाता है. बताया जाता है कि उक्त छात्र अपने साथी छात्र ढोलबज्ज़ा निवासी पीयूष कुमार के साथ आदर्श मध्य विद्यालय ढोलबज्ज़ा से साइकिल से किसी आवश्यक कार्य से फारबिसगंज बाजार आ रहे थे. जैसे ही कटहारा गांव के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार एक वाहन ने ठोकर मार दिया. जिसमें साइकिल सवार छात्र सत्यम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है