22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर एनएच जाम

10 नामजद सहित 25 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

46-प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज फारबिसगंज एनएच के पलासी के समीप ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के कारण सड़क जाम हो गया, जिसके बाद एनएच पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं जाम की सूचना पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, नरपतगंज थाना अध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझ बुझाकर शांत कराते हुए सड़क से जाम हटाया. हालांकि मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नरपतगंज थाना में 10 नामजद व 25 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी अनुसार पलासी पंचायत के वार्ड संख्या दो में विद्युत ट्रांसफार्मर खराब रहने के कारण स्थानीय लोग आक्रोशित थे. लगातार विभाग को सूचना देने के बावजूद ट्रांसफर मरम्मत नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने पलासी वार्ड संख्या दो के समीप एनएच को जामकर प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने लोगों को ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन भी दिया तब अवरुद्ध सड़क पर आवागमन को चालू कराया गया. हालांकि घंटे भर जाम रहने से एनएच से जा रहे लोग काफी परेशान रहे, मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि लोगों द्वारा एनएच जाम करने मामले में 10 नामजद व 25 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel