24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कीचड़मय सड़क से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन

सड़क कीचड़ में तब्दील, चलना हुआ मुश्किल

परवाहा. रानीगंज नगर पंचायत की कई सड़कें उद्धारक का बाट जोह रही है. भरगामा मोड़ से बंगाली टोला जानेवाली ब्लॉक चौक से थाना जानेवाली सड़क, रेफरल अस्पताल गेट से पुरानी हाट जानेवाली सड़क इस कदर जर्जर है कि लोगों का चलना दूभर हो गया है. ब्लॉक चौक से थाना जानेवाली सड़क में जब भी पानी जमा रहता है तो आये दिन कई छोटे वाहन सड़क पर बने गड्ढे में पलट चुके हैं. रानीगंज नगर पंचायत के इन सड़कों का दुरुस्त नहीं होने से स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है. स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से अविलंब इन सड़कों को दुरुस्त करवाने की मांग की है. वहीं रानीगंज भरगामा मुख्य मार्ग से रानीगंज नगर पंचायत कार्यालय तक आनेवाली सड़क का स्थिति बेहद खराब है. इस सड़क पर वार्ड संख्या 16 में घुटने भर से ज्यादा गड्ढा बना हुआ है. जिसमें घुटने भर पानी जमा हुआ रहता है. स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर बने गड्ढे में घुटने भर पानी जमा होने से स्थानीय नाराज लोगों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जताई है. प्रदर्शनकारियों में अनंदी पासवान,सोनू कुमार,डोमी पासवान बिजेंद्र पासवान आदि ने रोड नहीं तो वोट नहीं देना का नारा लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों ने अविलंब सड़क का निर्माण करवाने का मांग किया है. इधर रानीगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार पासवान ने बताया कि सड़क का निर्माण करवाने को लेकर जरूरी प्रक्रिया किया गया है. उम्मीद है कि बरसात समाप्त होते हीं सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel