फारबिसगंज. प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित सभा भवन में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सर्वप्रथम विगत बैठक में की गयी चर्चा व समिति के सदस्यों द्वारा दिये गये सुझाव व लिए प्रस्ताव पर कार्रवाई हुई. इस पर समिति के सदस्यों ने मौजूद पदाधिकारियों से जानकारी ली. जिसमें मौजूद सदस्यों ने अपने अपने विचारों सुझावों व मांगों को विस्तृत रूप से रखा. बैठक में मौजूद विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा संचालित अपने अपने विभाग के जनकल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी दी. ये भी जानकारी दिया कि उक्त योजनाओं का लाभ लाभुकों को कैसे पहुंचाया जा रहा है. बैठक में मौजूद विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी ने बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जो जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. उसे धरातल पर उतारे ताकि सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उसके वास्तविक लाभुकों को सहज और सुलभ तरीके से पहुंचे इसका ध्यान रखें. मौके पर जदयू प्रदेश सचिव रमेश सिंह, समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय, उपाध्यक्ष विनोद विश्वास, किशोर राय, सीता देवी, बीडीओ संजय कुमार,सीओ ललन कुमार ठाकुर, बीपीआरओ शशिरंजन कुमार, सीडीपीओ श्वेता कुमारी, प्रखंड नाजिर सूरज कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है