सिमराहा. भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद पर भाजपा प्रदेश संगठन नेतृत्व के द्वारा जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य पूर्व जिला परिषद सदस्य दिलीप पटेल को दोबारा मनोनीत किये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष है. वहीं दिलीप पटेल को भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनने पर अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अपने आवास पर मिठाई खिलाकर व बुके देकर सम्मानित करते हुये बधाई दिया. उन्होंने कहा कि संगठन में कार्य करने वाले लोगों को ही पद से सुशोभित किया जाता है. पिछले कार्यकाल में भी दिलीप पटेल का काफी ही संगठन में अच्छा रहा. लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने कार्यकर्ता का फर्ज निभाया. बधाई देने वालों में भाजपा नेता शंभू साह, फारबिसगंज नगर के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद उर्फ मिंटू, जिला मंत्री चंद्रकला राय, जिला उपाध्यक्ष उमेश मेहता, विधानसभा प्रभारी जितेंद्र कुमार, खवासपुर मंडल अध्यक्ष मृत्युंजय झा विक्रम आदित्य सहित अन्य कार्यकर्ता ने बधाई दी है.9
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है