अररिया. जिला स्वास्थ्य विभाग को एक गौरवशाली उपलब्धि हासिल हुई है. जिले में टीकाकरण कार्यक्रम के सफल संचालन में उत्कृष्ट योगदान के लिए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोइज को राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा गया है. उन्हें यह सम्मान राजधानी पटना में स्वास्थ्य विभाग की राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक में प्रदान किया गया. डीआइओ डॉ मोइज को यह सम्मान नियमित टीकाकरण, एचपीवी वैक्सीनेशन सहित टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित विशेष अभियानों का सफल संचालन, कुशल टीम नेतृत्व, बेहतर कार्य योजना, सभी योग्य लाभार्थी तक जीवन रक्षक टीका की पहुंच व आच्छादन सुनिश्चित कराने को लेकर किये गये उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए प्रदान किया गया है. राज्यस्तरीय सम्मान से नवाजे जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोइज ने कहा कि यह सम्मान जिले की पूरी स्वास्थ्य टीम को समर्पित है. यह उपलब्धि व्यक्तिगत नहीं, बल्कि जिला स्वास्थ्य विभाग, टीकाकरण अभियान में शामिल सभी एएनएम, आशा, अभियान से जुड़े हर एक अधिकारी व कर्मियों के सामूहिक प्रयास का नतीजा है. सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने इस सम्मान को जिले के लिए प्रेरणादायक बताया. उन्होंने कहा कि डीआइओ डॉ मोइज की कर्मठता व नेतृत्व ने जिले को राज्य स्तर पर पहचान दिलाई है. यह सम्मान न केवल डॉ मोइज की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता व प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है