अररिया.अररिया नप क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर वार्ड संख्या 19 में नाले की सफाई नहीं होने व जल निकासी की व्यवस्था ठप रहने के कारण नाले का गंदा पानी सड़कों पर जमा हो गया है. इस कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ता देखा जा रहा है व बीमारी का खतरा बढ़ रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति पिछले कई हफ्तों से बनी हुई है. जिससे मोहल्ले में बदबू फैल रही है व मच्छरों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है. नाले का गंदा पानी सड़कों पर बहने से लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है. स्कूली बच्चों व बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. स्थानीय निवासियों ने नगर परिषद से कई बार शिकायत की. लेकिन इसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. लोगों ने नप प्रशासन से मांग की है कि नाले की तुरंत सफाई करवायी जाये व जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाये. ताकि वार्डवासियों को राहत मिल सके. वहीं निजी नर्सिंग होम के स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के जलजमाव से डेंगू, मलेरिया, त्वचा रोग व अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. सबसे ज्यादा यह बीमारी बच्चे व बुजुर्गों में तेजी से फैलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है