अररिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार ने बुधवार को जोकीहाट व अररिया विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण संबंधी कार्य, गणना प्रपत्र का वितरण व संग्रहण, सूची में लोगों के नाम का दोहरीकरण को रोकने, मृत व माइग्रेट लोगों का नाम सूची से विलोपित करने संबंधी कार्य की गहन समीक्षा की. जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को हर हाल में पात्र लोगों का नाम सूची में शामिल करने को लेकर कई जरूरी निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य अपात्र लोगों को नाम सूची से विलोपित करते हुए त्रुटि रहित मतदाता सूची का निर्माण करना है. संबंधित अधिकारियों को उन्होंने नियमित रूप से पुनरीक्षण संबंधी कार्यों का निरीक्षण व अनुश्रवण का निर्देश दिया. मौके पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा, वरीय उप समाहर्ता चंद्रशेखर, एसडीओ अररिया रवि प्रकाश सहित संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ पर्यवेक्षक व सभी बीएलओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है