24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने की विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा

बैठक में दिये कई निर्देश

विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश 14- प्रतिनिधि, अररिया जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को जिले में संचालित सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित बैठक में सभी विभाग के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय अधिकारी बैठक में शामिल थे. बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति व उपलब्धि संबंधी मामलों की गहन समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों ससमय गुणवत्तापूर्ण तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में आयोजित विकास शिविर, महिला संवाद कार्यक्रम व नगर संवाद कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन सुनिश्चित कराने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया. आयोजित शिविर से पूर्व सभी जरूरी तैयारी सुनिश्चित कराने व इसका लाभ समुदाय के अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिये अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये. विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन ससमय सुनिश्चित कराने के लिये कहा. संबंधित अधिकारियों इसका नियमित अनुश्रवण का निर्देश बैठक में दिया गया. बैठक में सीडब्लूजेसी, एमजेसी, एपीए संबंधित लंबित मामले सहित उच्च न्यायालय में पारित आदेशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया गया. बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला आपूर्ति विभाग, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सहित अन्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में डीडीसी रोजी कुमारी सभी विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel