जोगबनी. एसएसबी 56 वीं वाहिनी मुख्यालय बथनाहा के बाह्य सीमा चौकी में समय बुधवार को सी समवाय जोगबनी के सीमा चौकी तेलियारी के कार्य क्षेत्र अंतर्गत करही टोला (सीमा स्तंभ संख्या 183/36 के पास) सशस्त्र सीमा बल व काउंटर पार्ट एपीएफ नेपाल व ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सशस्त्र सीमा बल की ओर से आनंद सिंह भंडारी सहायक कमांडेंट प्रभारी सी समवाय जोगबनी, उप निरीक्षक सुनील कुमार सामंत, प्रभारी सीमा चौकी तेलियारी व अन्य 05 एसएसबी कर्मी मौजूद थे. वहीं एपीएफ नेपाल की तरफ से निरीक्षक विश्वनाथ पोखरेल (बीओपी अमरदुआ) सहित अन्य जवान शामिल थे. इसके अलावा एसइसआइ शंकर बोगादी (बीओपी हारमोनी) के अन्य लोग व ग्रामीण के ओर से मो ताहा, वार्ड संख्या 16 चकोरवा, हरि लाल व अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
बैठक के दौरान इन बातों पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान दोनों देशों के ग्रामीणों को बताया गया कि खरही टोला के आस पास के कई माइनर पिलर आंशिक रूप से टूटे हुए पाये गये हैं जो कि किसी व्यक्ति विशेष, बच्चों या किसी जानवर द्वारा हो सकता है. इसलिए आप लोग पिलर में व पिलर के आस पास अपने मवेशी को न बांधे, अपने बच्चों को भी समझाएं कि पिलर को किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचाये व न तोड़े. किसी भी प्रकार की शरारती तत्वों द्वारा अगर यह कार्य किया गया है तो आप तुरंत एपीएफ या एसएसबी कर्मियों को सूचित करें. मानव तस्करी के संबंध में थर्ड कंट्री के नागरिकों के संबंध में वार्तालाप किया गया. इसके बाद करीब एक घंटा तक सीमा पर दोनों देश के सुरक्षा बल एसएसबी व एपीएफ नेपाल के साथ संयुक्त रूप से सीमा स्तंभ संख्या -183/40 से 183/05 तक संयुक्त गश्त किया गया. संयुक्त गश्त के दौरान भारत व नेपाल सीमा व सीमा स्तंभों का जायजा लिया गया. क्षतिग्रस्त सीमा स्तंभ के बारे में एपीएफ नेपाल को भी अवगत कराया गया. इस प्रकार के शरारती तत्वों पर नजर रखने व आस पास के लोगों को भी अवगत कराने के लिए कहा गया ताकि इस से प्रभावी तरीके से निबटा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है