24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशे की लत से जूझ रहे लोगों को नहीं करें नजरअंदाज : डॉ संजय

नशे से दूर रहने की दी सलाह

नोट: यह हमारे बड़े विज्ञापनदाता की खबर है……………….. मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल ने निकाली जागरूकता रैली फोटो:36-रैली में शामिल मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के छात्र-छात्राएं. प्रतिनिधि, अररिया नशा एक गंभीर सामाजिक बुराई है जो इंसान का अनमोल जीवन को समय से पहले हीं मौत का शिकार बना देता है. नशे के लिए समाज में शराब, तंबाकू, भांग, गांजा, चरस, स्मैक, पान में जर्दा, गुटका व धूम्रपान ब्राउन शुगर जैसे घातक मादक पदार्थ व मादक द्रव्यों का सेवन किया जा रहा है. इन विषाक्त व नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति मानसिक व आर्थिक रूप से कमजोर हो जाता है. नशा रोकने के लिए शनिवार को मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रातः कालीन वंदना सभा के पश्चात पथ-प्रदर्शन किया गया. मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अररिया आरएस के गली-मोहल्लो होते हुए संपूर्ण बाजार में नशा मुक्ति के लिए प्रदर्शन किया. छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रों के माध्यम से लोगों में यह संदेश दिया गया कि नशा एक बुरी आदत है. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ संजय प्रधान ने भी वंदना सभा में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग भी अपने-अपने घरों में मोहल्ले में नशा करने वालों को समझाएं जिससे उनका परिवार सुखी रहे. हम सभी को नशा मुक्त समाज की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिये, यदि हमारे आस-पास कोई व्यक्ति नशे की लत से जूझ रहा है तो हमें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए बल्कि उसे सही मार्ग पर लाने में मदद करनी चाहिए. इस अवसर पर विद्यालय में नशा मुक्ति पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में 200 बच्चे भाग लिया, नशा मुक्ति प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 50 छात्र-छात्राओं को निदेशक महोदय व प्राचार्य महोदय द्वारा कॉपी व कलम देकर पुरस्कृत भी किया गया व सभी छात्र-छात्राओं को नशा के खिलाफ एकजुट रहने का संदेश दिया. ड्राइवर हेल्पर व नगर के लोगों को भी इस नशा से दूर रहने के लिए समझाया गया. इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व विद्यालय के कर्मी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel