परवाहा. मंगलवार को रानीगंज-सरसी मुख्य मार्ग एसएच 77 पर वाइएनपी कॉलेज के समीप ट्रैक्टर व बस की टक्कर में बस में सवार एक दर्जन से अधिक लोग व ट्रैक्टर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों में रानीगंज निवासी प्रिंस कुमार, राजेंद्र ऋषिदेव, रामानंद मुखिया, कृष्णनंदन सिंह, कविलसा निवासी तालो ऋषि, पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड के जियानगंज निवासी देवकी देवी, धमदाहा निवासी रंजू कुमारी, रिमझिम कुमार, रानीगंज निवासी मो सैयद, रानीगंज बेलसरा निवासी सुशीला देवी शामिल हैं. वहीं घटना को लेकर रानीगंज थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष कनकलता ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल रानीगंज पहुंचा गया, आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है