फारबिसगंज. अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज में गुरुवार से जरूरतमंद मरीजों के लिए ईसीजी सेवा शुरू की गयी है. इसीजी सेवा शुरू होने के प्रथम दिन ही अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के परामर्श पर अस्पताल में इलाज कराने के लिए आये एक मरीज का ईसीजी किया गया. शहर के प्रबुद्धजनों का कहना है कि अनुमंडलीय अस्पताल में ईसीजी सेवा के शुरू होने से अस्पताल में ईलाज के लिए जाने वाले मरीजों को ईसीजी कराने के लिए अब भटकना नही पड़ेगा और मरीजों को आर्थिक बोझ व मानसिक परेशानी भी नहीं होगी. अनुमंडलीय अस्पताल में ईसीजी सेवा के शुरू होने पर लोगो ने अस्पताल के प्रबंधन का सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है