-7-प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फरही पंचायत के वार्ड संख्या छह में मंगलवार की संध्या पूर्व से चले आ रही भूमि विवाद को लेकर 08 वर्षीय बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, नरपतगंज थानाध्यक्ष विकास कुमार समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचकर कई बिंदुओं पर छानबीन की. इस बाबत मृतका बच्ची की मां सुलोचना देवी ने नरपतगंज थाना में चार लोगों के खिलाफ आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृतका की मां सुलोचना देवी का कहना है कि पूर्व में कई वर्षों से पड़ोस के मिथिलेश मंडल पिता किशन मंडल, किशन मंडल पिता स्व लुराय मंडल, सुबोध मंडल पिता किशन मंडल, बीरबल मंडल पिता स्व दयानंद मंडल के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार को दिन के तीन बजे उसकी पुत्री सीमा कुमारी घर के बगल में खेल रही थी. अचानक वह बच्ची गायब हो गयी. काफी खोज बिन के बाद पता चला कि उपर्युक्त चारों लोग सहित अन्य मिलकर बच्ची को गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. मृतका की मां का कहना है कि षड्यंत्र रचकर उसकी बेटी की निर्मम हत्या की गयी है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है