-8- प्रतिनिधि, जोगबनी शुक्रवार को जोगबनी नप अंतर्गत कुलदीप स्मारक के पास बिहार सरकार की जमीन पर हुए अतिक्रमण को फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडे के नेतृत्व में प्रशासन ने हटा दिया. कार्रवाई के दौरान सरकारी जमीन पर बनी स्थाई निर्माण को तोड़ कर हटाया गया. वहीं ललित पथ के किनारे सरकारी जमीन पर बने घर को हटाने पहुंचे अधिकारियों से लोगों ने घर न तोड़ने की गुहार लगायी. लोगों ने कहा अचानक घर तोड़ने से हम बेघर हो जायेंगे. खुले आसमान के नीचे रहना पड़ेगा. कुछ दिन का समय दिया जाए हम भूमिहीन हैं, पहले जमीन दी जाये, फिर घर हटाया जाये. वहीं अधिकारियों ने तीन दिन का समय देते हुए कहा की तीन दिन में झोपड़ी नहीं हटाई गई तो प्रशासन खुद हटा देगी. सभी अतिक्रमण हटाया जायेगा. वहीं नगर प्रशासन द्वारा तकिया बस्ती के पास जिनकी झोपड़ी है हटेंगी. उन्हें बसाने के लिए जमीन देने की बात कही गई. अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण भी किया. मौके पर प्रभारी सीओ ललन ठाकुर, कार्यपालक पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी, राजस्व कर्मचारी अबरारुल होदा, नप कर्मी परवेज आलम, जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद, बथनाहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार, एसएसबी के एसी सुंदर सिंह भंडारी सहित अन्य अधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है