अररिया. बिहार विधानसभा चुनाव की सफलता को लेकर इवीएम के प्रयोग के प्रति आम मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला व अनुमंडल स्तर पर इवीएम प्रदर्शन केंद्र स्थापित किया गया है. इसके माध्यम से आम मतदाताओं को इवीएम व वीवीपैट के प्रयोग की जानकारी दी जा रही है. साथ ही आगामी चुनाव में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है. अररिया जिला अंतर्गत अररिया सदर व फारबिसगंज अनुमंडल में इवीएम प्रदर्शन केंद्र स्थापित किया गया है, इवीएम प्रदर्शन केंद्र पर बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट, उपलब्ध है. साथ ही इवीएम के जानकार कर्मियों की इसमें प्रतिनियुक्ति की गयी है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्थापित इन इवीएम प्रदर्शन केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व वीवीपैट की जानकारी देते हुए मॉक वोट डालकर उन्हें इवीएम व वीवीपैट की मदद से मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है