अररिया. भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा से तीन माह पूर्व इवीएम के भौतिक प्रदर्शन व डिजिटल तरीके से मतदाताओं को इवीएम से परिचित कराने, उन्हें इसके उपयोग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अनुमंडल कार्यालय अररिया व फारबिसगंज में इवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर स्थापित किया गया है. इसका संचालन बिहार विधानसभा को लेकर निर्वाचन तिथि की घोषणा तक किया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी अररिया व फारबिसगंज द्वारा दोनों अनुमंडल में इवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर अधिष्ठापित कराया गया है. जहां आवश्यक संसाधन के साथ इवीएम की जानकारी रखने वाले कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. इवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर के माध्यम से मतदाताओं को इवीएम मशीन से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है. वोट डालने की विधि, वोट की गयी पर्ची, मॉक पोल से भी उन्हें परिचित कराया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि इवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर से मतदाताओं में वोट के प्रति जागरूकता बढ़ेगी व वोट प्रतिशत में अपेक्षित सुधार होगा. मौके पर सदर एसडीओ रवि प्रकाश, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अमर कुमार सहित संबंधित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है