सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के होंगे व्यापक इंतजाम, अधिकारियों को दिये कई निर्देश 16-प्रतिनिधि, अररिया बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कार्यालय परिचारी पद की लिखित प्रारंभिक परीक्षा आगामी 11 मई को आयोजित की जायेगी. इसके लिए जिला मुख्यालय में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 11 मई दिन रविवार को यह परीक्षा एक पाली में आयोजित की जायेगी. परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिलाधिकारी अनिल कुमार व पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की गयी. इसमें सभी केंद्र के केंद्राधीक्षक, स्टेटिक दंडाधिकारी, महिला स्टेटिक दंडाधिकारी, केंद्र प्रेक्षक, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता दल, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित परीक्षा से संबंद्ध सभी अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि परिचारी पद पर लिखित परीक्षा 12 बजे मध्याह्न से अपराह्न 02 बजे तक होगी. अभ्यर्थी पूर्वाह्न नौ बजे से 11 बजे तक केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे. इसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. जिलाधिकारी ने संबंधित सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्य व जिम्मेदारियों का सफलता पूर्वक निर्वहन सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया. ताकि जिले में परीक्षा का सफल आयोजन सुनिश्चित कराया जा सके. अभ्यर्थियों द्वारा विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड ई-एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. अभ्यर्थियों की पहचान सुनिश्चित कराने के लिये उनके साथ फोटो युक्त पहचान पत्र का होना जरूरी है. इसके अतिरिक्त किसी तरह कागज व कलम लेकर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा बॉलपेन उपलब्ध कराया जायेगा. परीक्षा के उपरांत अभ्यर्थी प्रश्न पत्र अपने साथ ले जा सकेंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की गयी है. साथ ही आइरिस फेसियल पहचान जरूरी इंतजाम आयोग द्वारा सभी केंद्रों पर किया गया है. किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा संबंधी किसी तरह की शिकायत नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06453-222309 पर किया जा सकेगा. नियंत्रण कक्ष का वरीय प्रभार सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई शंभु रजक सौंपा गया है. प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी सानियाल कुमार को सौंपा गया है. परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी होंगे. परीक्षा संचालन का वरीय प्रभार अपर समाहर्ता को सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है