फारबिसगंज. राजकीय महिला आइटीआइ फारबिसगंज में सत्र 2023-25 की प्रशिणार्थियों के लिए एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय महिला आइटीआइ के प्राचार्य राजीव कुमार व अतिथि राजकीय आइटीआइ के प्राचार्य रामशंकर पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके पश्चात 2024-26 व 2023- 25 सत्र की प्रशिक्षणार्थियों ने बड़े ही उत्साह और धूमधाम से कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियां दी, जिनमें नृत्य, गायन, नाट्य प्रस्तुति व एंकरिंग शामिल था. विशेष रूप से डोली, प्रतिभा, अंजली, नंदिनी, सजल, तनुश्री, लवली, विधि, सपना, सिंधु, ऋतु, मनीषा व पूनम ने सुंदर नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया. उद्घोषक का कार्य अनुदेशक पारस कुमार ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य अनुदेशक मनोज कुमार, अनुदेशक प्रियंका कुमारी, ओंकार कुमार रौशन कुमार ने विशेष भूमिका निभाई. साथ ही अन्य कर्मी चंदन शिल्पा, मिंटू, किशोर, विपिन, विमलेश, संदीप व प्रथम वर्ष की छात्राओं ने व्यवस्था का प्रबंधन करने में भरपूर सहयोग किया. प्राचार्य राजीव कुमार ने बताया कि विदा हो रहे छात्राओं में हमने बहुत अच्छी प्रतिभा देखी है, उम्मीद है सभी इस बैच की छात्राएं अपने करियर में बहुत आगे जायेंगी. इस वर्ष सीआइटीएस परीक्षा में 08 क्वालीफाई करने वाली छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है