23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेत में खाद डाल रहे किसान की करंट लगने से मौतप्रतिनिधि भरगामा *टूटे तार ने ली जान परिजन गमजदा मुआवजे की मांग तेज पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए* भरगामा प्रखंड अंतर्गत धनेश्वरी पंचायत वार्ड संख्या 3 स्थित तोनहा इसराइन गांव में मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में किसान की जान चली गई. खेत में खाद छिड़कने गए युवक की मौत बिजली के तार गिरने से हो गई.घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीगंज थाना क्षेत्र के परसाहाट गांव निवासी केसरी चंद्र यादव का पुत्र दिलखुश कुमार (उम्र लगभग 28 वर्ष) मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे अपने खेत में खाद छींटने का काम कर रहा था. तेज धूप के कारण कुछ देर वह पास ही एक पेड़ की छांव में बैठ गया. जिसके पास एक ट्रांसफार्मर भी था.इसी दौरान अचानक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हो गया व ऊपर से लटकता एक हाई वोल्टेज बिजली का तार टूटकर सीधे उसके शरीर पर गिर पड़ा. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया व मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मौके पर मचा कोहराम पहुंची पुलिसघटना की सूचना मिलते ही भरगामा थाना प्रभारी राकेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों ने अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्रा व थानाध्यक्ष को आवेदन सौंपकर इस घटना की जांच कर उचित मुआवजा देने की मांग की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश देखा गया. शंकर दास, अशोक मेहता, अर्जुन यादव, सितांशु शेखर पिंटू व सुकांत दास सहित कई ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को कम-से-कम 10 लाख रुपये मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी व बिजली विभाग के जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.

मौके पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया.

भरगामा प्रखंड क्षेत्र के धनेश्वरी पंचायत वार्ड संख्या 03 स्थित तोनहा इसराइन गांव के खेत में खाद छिड़कने गये किसान की मौत बिजली के तार गिरने से हो गयी. घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है. जानकारी अनुसार रानीगंज थाना क्षेत्र के परसाहाट गांव निवासी केसरी चंद्र यादव का पुत्र दिलखुश कुमार (उम्र लगभग 28 वर्ष) मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे अपने खेत में खाद छींटने का काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हो गया व ऊपर से लटकता एक हाई वोल्टेज बिजली का तार टूटकर सीधे उसके शरीर पर गिर पड़ा. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया व मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजनों ने अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्रा व थानाध्यक्ष को आवेदन सौंपकर इस घटना की जांच कर उचित मुआवजा देने की मांग की है. शंकर दास, अशोक मेहता, अर्जुन यादव, सितांशु शेखर पिंटू व सुकांत दास सहित कई ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को कम-से-कम 10 लाख रुपये मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी व बिजली विभाग के जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel