नरपतगंज. नरपतगंज मुख्यालय स्थित सिंचाई प्रमंडल कार्यालय परिसर में शनिवार को सिंचाई विभाग के एसडीओ विपिन कुमार की अध्यक्षता में किसानों के साथ बैठक की. इसमें किसानों ने खेतों की सिंचाई को लेकर हो रही दिक्कत से अधिकारी को अवगत कराया. बैठक के दौरान पटना से योजना मॉनिटरिंग के लिये पहुंचे कार्यपालक अभियंता नवीन कुमार व एसडीओ सरफराज आलम ने प्रखंड क्षेत्र से पहुंचे सैकड़ों किसानों से सिंचाई को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की. इस दौरान नहरों से खेतों में होने सिंचाई को लेकर जानकारी लिया गया. किसानों की समस्या सुनने के बाद त्वरित कार्रवाई का आश्वासन अधिकारियों ने दिया. मालूम हो कि जल संसाधन विभाग द्वारा समय पर किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने नहरों के संचालक को बेहतर बनाने को लेकर प्रयासरत हैं. बैठक में किसानों से सिंचाई से जुड़ी आवश्यकताएं, चुनौतियां से संबंधित उनके सुझाव जुटाये गये. इस मौके पर एसडीओ विपिन कुमार के अलावा कनीय अभियंता मो फैय्याज आलम, रविंद्र कुमार, अमित कुमार, आलोक कुमार, रंजीत कुमार, जयनारायण कुमार, विभास कुमार के अलावा सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्र से पहुंचे किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है