:55- प्रतिनिधि, फारबिसगंज एसपी अररिया के निर्देश पर गठित विशेष छापेमारी टीम के द्वारा चेकिंग के क्रम में विगत दिनों फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 के पटना बस स्टैंड के समीप पटना से किशनगंज जा रहे एक यात्री बस से लगभग 05 करोड़ रुपये मूल्य का 16 लाख 80 हजार पीस प्रतिबंधित लॉटरी टिकट बरामदगी मामले में पुलिस ने तीन कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि प्रतिबंधित लॉटरी टिकट बरामदगी मामले में तीन कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी संख्या 226/25 दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. इस छापामारी टीम सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर महादेव कामत, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक राजनंदनी सिंन्हा, टाइगर मोबाइल के जवान विकास कुमार, विपिन कुमार, राजू कुमार राम, पवन कुमार पाल, लव कुमार, अमित कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है