24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यातायात नियमों का करें पालन: डीएम

एसबीआइ ने पुलिस को दी ट्रॉली

अररिया. नगर थाना में कार्यक्रम आयोजित कर एसबीआइ मुख्य शाखा काली मंदिर ने यातायात नियमों के पालन के लिए पुलिस को ट्रॉली प्रदान किया. इस मौके पर डीएम अनिल कुमार व एसपी अंजनी कुमार भी मौजूद थे. वहीं मौजूद यातायात डीएसपी दिवान एकराम खान ने यातायात नियमों के स्लोगन के साथ मिले ट्रॉली को लेकर एसबीआइ के मैनेजर को बधाई दी. स्टेट बैंक ने यातायात दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षित यात्रा, खुशहाल जीवन जैसे स्लोगन के साथ पुलिस विभाग को ट्रॉली का वितरण किया है. यह कदम सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने व दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है. एसबीआइ मैनेजर ने बताया कि स्टेट बैंक ने एक अभियान चलाया है. जिसके तहत लोगों को यातायात नियमों का पालन करने व सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. स्लोगन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुरक्षित यात्रा, खुशहाल जीवन जैसे स्लोगन लोगों को याद दिलाते हैं कि सड़क पर सावधानी बरतना कितना जरूरी है. पुलिस विभाग को दी गयी ट्रॉली का उपयोग यातायात नियंत्रण, जागरूकता फैलाने व दुर्घटनाओं के बाद पीड़ितों की मदद करने में किया जायेगा. इस पहल में एसबीआई व पुलिस विभाग दोनों शामिल हैं. जो इसे और भी प्रभावी बनाएंगे. वहीं डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से कहा कि भारतीय सड़क सुरक्षा नियम के तहत यातायात नियमों की एक संपूर्ण मार्गदर्शिका कहती है कि सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिये. जैसे कि गति सीमा का पालन करना, सीट बेल्ट व हेलमेट पहनना है. इस तरह के प्रयासों से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में मदद मिलेगी व लोगों की जान बचाने में भी सहायता मिलेगी. मौके पर एसबीआई शाखा मुख्य शाखा प्रबंधक अमित कुमार झा, इंदु शेखर, सादी कांत, छोटे लाल गुप्ता, रोहित काश्यप, संतोष, तरुण, आशय वर्मा, सोनाली व नगर थाना के थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, पुअनि संजीव कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel