अररिया. बकरियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए जीविका द्वारा ईटी-टीटी टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है. जीविका दीदियों को बकरी पालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके लिए उन्हें पशु सखी के माध्यम से पशुपालन में मदद की जा रही है. इसके अलावा सीमांचल जीविका गोट प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड अहम भूमिका निभा रहा है. इससे जीविका दीदियों को बकरी पालन में काफी मदद मिल रही है. इसी क्रम में 01 अगस्त से जिले के सभी 09 प्रखंडों में जीविका व जीविका गोट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के द्वारा बकरियों के लिये ईटी-टीटी टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है. इस टीकाकरण से बकरियों को एंटर टॉक्सिमिया (ओवरईटिंग डिजीज) व टिटनेस जैसी गंभीर व जानलेवा बीमारियों से बचाव संभव हो सकेगा. जिले में लगभग 10,000 बकरियों का टीकाकरण पशु सखियों के द्वारा किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है