नरपतगंज. प्रखंड मुख्यालय परिसर के बीस सूत्री कार्यालय में गुरुवार को विनोद कुमार जदयू के विधानसभा प्रभारी बनाये जाने पर प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद राय की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस क्रम में विधानसभा प्रभारी विनोद कुमार को कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. वहीं विधानसभा प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि पार्टी ने जो दायित्व सौंपा है उसे बखूबी निर्वहन किया जायेगा. वहीं हर हाल में प्रत्येक बूथ पर कमेटी गठन करने की बात कही. वहीं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान पार्टी के मजबूती पर बल देने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण विषय पर विचार विमर्श किया गया. जबकि बैठक के दौरान अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय ने नरपतगंज नगर पंचायत से भारत भूषण को अध्यक्ष बनाया गया,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में अरुण कुमार मंडल, जिला महासचिव रामकुमार राय, जिला उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार मंडल को बनाया गया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद राय,नगर पंचायत अध्यक्ष भारत भूषण, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार राय, संजय कामत, रामकुमार राय , अर्जुन प्रसाद मंडल, महेंद्र सिंह चौहान, अरुण कुमार राय,पंकज कामत, उमेश कामत, रामचंद्र दास के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है