भरगामा. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सत्यापन का कार्य तेजी से चल रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को बीडीओ शशिभूषण सुमन ने संबंधित पदाधिकारियों, बीएलओ व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर कार्य की समीक्षा की. बीएलओ के कार्यों की सराहना करते हुए बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के सभी 20 पंचायतों में गणना प्रपत्र का वितरण शत-प्रतिशत पूरा करने व अपलोडिंग का कार्य दो शिफ्टों में किया जा रहा है. उन्होंने परदेश में रह रहे मतदाताओं को संदेश देते हुए कहा कि उन्हें घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. जो मतदाता रोजगार, पढ़ाई व अन्य कारणों से अपने घर से दूर किसी अन्य राज्य में हैं. वे अपने वोटर लिस्ट से लिंक मोबाइल नंबर के माध्यम से ऑनलाइन ही गणना प्रपत्र भर सकते हैं. इसके लिए पोर्टल पर जाकर संबंधित मोबाइल नंबर से लॉगिन कर होम पेज पर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. यह प्रक्रिया सरल व सुरक्षित है. बैठक के दौरान बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के 20 पंचायत दो विधानसभा क्षेत्रों में विभाजित हैं. 13 पंचायतें नरपतगंज व 7 पंचायतें रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. सभी बीएलओ ने निर्धारित समय सीमा में फॉर्म वितरण कर अपलोडिंग की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है. बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि जो भी बीएलओ या पर्यवेक्षक काम में लापरवाही बरतते पाये जायेंगे उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.2
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है