कुर्साकांटा. इंडो-नेपाल सीमा सड़क पर बटराहा के समीप कृषि व आवासीय भूमि के पेच के कारण निर्माण कार्य अवरुद्ध था. इस मामले में गुरुवार को डीएम के निर्देश पर आरसीडी सहायक अभियंता हर्ष राज, कनीय अभियंता प्रेम कुमार व पीडब्ल्यूडी कनीय अभियंता उपेंद्र कुमार निर्माण स्थल पहुंचकर भूस्वामी से भूमि संबंधी जानकारी ली. भूस्वामी परमानंद मंडल पिता स्व भरोसी मंडल ने बताया कि निर्माणाधीन इंडो नेपाल सीमा सड़क में आगे व पीछे की जमीन को आवासीय सूची में शामिल किया गया तो बीच की भूमि को कृषि भूमि की सूची में छह सदस्यीय समिति ने डाल दिया. जिससे भूस्वामी आक्रोशित हो गये हैं. हालांकि इस मामले को भूस्वामी मुख्यमंत्री जनता दरबार सहित जिलाधिकारी को भी अवगत कराया. जिसमें जिलाधिकारी ने भूस्वामी को आश्वस्त कराया कि यह मामला प्राधिकार का है. प्राधिकार में मामला दर्ज करें. सुनवाई होगी आपको आपका हक मिलेगा. लेकिन भूस्वामी को जब उक्त भूमि का आवासीय मुआवजा नहीं मिला. भूस्वामी निर्माण कार्य को रोक दिया. इधर गुरुवार को डीएम के निर्देश सीओ आलोक कुमार ने भी स्वामी को आश्वस्त किया कि निर्माण कार्य शुरू करने दें. जहां तक मामला कृषि व आवासीय का है तो इसे लेकर प्राधिकार में मामला दर्ज करने के बाद ही सुनवाई होगी. तब जाकर भू स्वामी माने तो निर्माण कार्य शुरू हुआ. इस मौके पर भूस्वामी में शामिल रामानंद मंडल, मनोज मंडल समेत इंडो नेपाल सीमा सड़क निर्माण कार्य में लगे अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है