अररिया गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज अररिया में प्रथम वर्ष में नवप्रवेशित छात्रों के स्वागत के लिए एक इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य ई. अभिजीत कुमार ने नवागत छात्रों का स्वागत करते हुए उन्होंने अनुशासन के महत्व पर बल दिया व छात्रों को जीवन में लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी. इसके बाद रसायन शास्त्र विभाग के प्रो अरुण कुमार ने छात्रों को कॉलेज परिसर, विभागों व उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की. भौतिकी विभाग के डॉ टिंकू अली, जो कि प्रथम वर्ष के प्रभारी भी हैं, ने छात्रों को शैक्षणिक क्रेडिट, आंतरिक मूल्यांकन व पाठ्यक्रम संरचना की जानकारी दी. ताकि वे अपनी पढ़ाई की दिशा व ढांचे को अच्छे से समझ सकें. इसके बाद प्रशिक्षण व प्लेसमेंट नोडल अधिकारी प्राची रॉय ने छात्रों को डिप्लोमा कोर्स के बाद के कैरियर विकल्पों व संभावनाओं से अवगत कराया. डॉ परमेंद्र मिश्रा अंग्रेजी व्याख्याता द्वारा भी छात्रों का स्वागत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है