सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र के रहिकपुर ठिलामोहन पंचायत के गुरम्ही गांव स्थित मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य किशोरियों को भविष्य में होने वाले गर्भाशय कैंसर से बचाव के बारे में जानकारी देना व वैक्सीन लगाना था. अभियान के दौरान बताया गया कि ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) से भविष्य में गर्भाशय कैंसर होने का खतरा रहता है. समय रहते प्रतिरक्षण (वैक्सीनेशन) करवाने से इस कैंसर से बचाव संभव है. विभागीय निर्देशों के अनुसार सभी लाभार्थी किशोरियों को क्रमबद्ध तरीके से वैक्सीन दी जायेगी. यह अभियान मुख्यमंत्री नि:शुल्क बालिका कैंसर प्रतिरक्षण अभियान के अंतर्गत चलाया जा रहा है. कार्यक्रम में शिक्षकों, शिक्षिकाओं, बीएचएम, यूनिसेफ बीएमसी फारबिसगंज के सहयोग से लगभग सौ से अधिक बच्चों को सफलता पूर्वक वैक्सीनेशन लगाया गया. वहीं यूनिसेफ एसएमसी आदित्य कुमार ने अभिभावकों से अपील कि वे इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है